लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर मिश्र के नेतृत्व में लेखपाल बुधवार को एडीएम यूपी सिंह से मिले। पत्रक सौंपकर लेखपालों की चार सूत्री समस्या के समाधान की मांग की। जिला मंत्री अवनीश पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा लेखपालों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इससे नाराज लेखपाल आगामी 10 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसीलों में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:56 PM (IST)
लेखपाल करेंगे
कार्य बहिष्कार
लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर मिश्र के नेतृत्व में लेखपाल बुधवार को एडीएम यूपी सिंह से मिले। पत्रक सौंपकर लेखपालों की चार सूत्री समस्या के समाधान की मांग की। जिला मंत्री अवनीश पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा लेखपालों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इससे नाराज लेखपाल आगामी 10 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसीलों में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने लेखपालों की एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति, पेंशन विसंगति दूर करने, राजस्व लेखपाल का पद नाम बदलने, आधारभूत सुविधा देने की मांग कर रहे हैं। मंत्री बेनू यादव ने कहा कि वर्ष 2018 में हड़ताल के दौरान सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक महीने में आपकी मांगों को मान लिया जाएगा, लेकिन आज तक पूरा नहीं किया गया है। लेखपालों द्वारा पांच दिसंबर को सांसद, विधायक को पत्रक सौंपा जाएगा। इसके बाद 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक तहसील स्तर पर संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 13 से 26 दिसंबर तक जनपद के सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुरेंद्र कुमार, राम आसरे, बाबू सिंह, विजेंद्र सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी