महिलाओं ने एसडीएम का रोका वाहन, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड क्षेत्र के बहुती में कोटे के दुकान चयन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:01 AM (IST)
महिलाओं ने एसडीएम का रोका वाहन, किया प्रदर्शन
महिलाओं ने एसडीएम का रोका वाहन, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के बहुती में कोटे के दुकान चयन के खिलाफ ग्रामीणों ने ब्लाक में एसडीएम मड़िहान के वाहन रोक कर घंटों प्रदर्शन किया। सुरक्षा में पहुंचे चौकी प्रभारी पटेहरा धर्मनरायन भार्गव द्वारा मध्यस्थता कर प्रदर्शन को शांत कराया। वही एसडीएम मड़िहान शिवप्रसाद ने बहुती के कोटेदार के चयन की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि निवर्तमान एसडीएम विमल कुमार दूबे द्वारा दुकान निरस्त किए जाने के बाद जब पुन: गांव के ही अनिता देवी का चयन ब्लाक द्वारा किया गया जिसे स्वयं ब्लाक के ही लोग निरस्त कर स्वयं सहायता समूह को गठित कर दिए। जिसमें लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गांव से सुदूर जंगल से सटा है। जहां से राशन पाने हेतु तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जबकि गांव में ही चार अन्य समूह थे उन्हें ब्लॉक द्वारा कोई भी तरजीह नहीं दिया गया। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी सूर्यनरायन पांडेय द्वारा बताया गया कि एनआरएलएम कार्यालय को 14 गठित समूहों में सात समूह को योग्य मान कर चयन हेतु जिला कार्यालय भेजा गया था। जहां से लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह का चयन हो गया है।

chat bot
आपका साथी