सस्ते दामों में सैनिटाइजर और हैंडवाश उपलब्ध

जागरण संवाददाता अहरौरा (मीरजापुर) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्वयं सहायता सम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:53 PM (IST)
सस्ते दामों में सैनिटाइजर 
और हैंडवाश उपलब्ध
सस्ते दामों में सैनिटाइजर और हैंडवाश उपलब्ध

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर): प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं आपदा में अवसर के तहत कोराना से जारी लड़ाई में दोहरी भूमिका निभा रही हैं। नगर की दर्जनों प्रशिक्षित महिलाएं स्वयं सहायता समूह का गठन कर सहकार भारती के बैनर तले सैनिटाइजर, हैंडवाश, फिनायल, जोड़ों के दर्द का तेल निर्मित कर नगर वासियों को सस्ते दामों में उपलब्ध करा रही है।

समूह की अध्यक्ष बबूली कौर और कंचन अग्रहरि ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लडाई पूरे समाज की है, हम महिलाएं अपने उत्पाद के माध्यम से लोगों को बचाव के रास्ते उपलब्ध कराते हुए आने वाले समय में सस्ते मूल्य पर लोगों को आवश्यक उत्पाद डोर टू डोर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे समूह का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री के लोकल में वोकल के बढ़ावे में समाज हमारा सहयोग करे, जिससे हम महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए घरेलू सफाई संबंधित उत्पाद उपभोक्ताओं को घर-घर उपलब्ध करा सके। समूह में अनुपम केशरी, कृष्णा देवी, आशा देवी केसरी, कंचन देवी, रेखा प्रजापति, सुप्रिया पटेल, कमला देवी, हीरामनी रही।

chat bot
आपका साथी