मंडलीय अस्पताल पहुंचे दो हजार मरीज

जागरण संवाददाता मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में सोमवार को करीब दो हजार मरीज पहुंचने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:34 PM (IST)
मंडलीय अस्पताल पहुंचे दो हजार मरीज
मंडलीय अस्पताल पहुंचे दो हजार मरीज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय में सोमवार को करीब दो हजार मरीज पहुंचने से चिकित्सक हैरान हो गए। अधिकांश मरीज सर्दी जुकाम, बुखार तथा स्कीन रोग से परेशान थे। इसमें से किसी को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था तो किसी की 15 दिन से तबीयत खराब थी। यह देख चिकित्सक ने वायरल बुखार की चपेट में आने की आशंका जताते हुए पांच दिन की दवा खाने की सलाह दी और कुछ जांच भी कराने को कहा। चिकित्सकों ने मरीजों में डेंगू व टाइफाइड होने की आशंका जताई।

पिछले कुछ दिनों से उमस बढ़ने के साथ बीमारियों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते सोमवार को मंडलीय चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिजिशियन हो या चर्म रोग के डाक्टर हर किसी का ओपीडी कक्ष मरीजों से भरा रहा। मरीज चिकित्सक को दिखाने के लिए लाइन में लगे रहें। दोपहर दो बजने के बावजूद भीड़ में कमी नहीं आई। समय समाप्त होने के बावजूद मरीज कक्ष के बाहर खड़े रहे। इसको देखते हुए चिकित्सक भी नहीं उठ पाए और वे सभी मरीजों को देखकर ही अपने कक्ष से निकले। पांच डायरिया के मरीज आने पर उनको भर्ती किया गया। दस बच्चों की हालत अधिक खराब होने पर चिकित्सक देवराज यादव व आरके सिंह ने उनको भर्ती करने को कहा। चिकित्सक देवर्षि पाठक, सुनील कुमार सिंह, एसके सिंह, आनंद कुमार आदि ने बताया कि यह बीमारियों का महीना चल रहा है। इस मौसम में उमस के साथ तेज धूप लगती है। जिसपर कोई ध्यान नहीं देता हैं। खानपान पर नियंत्रण नहीं रखने से लोग डायरिया, बुखार, सर्दी, जुकाम आदि रोगों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में कई दिन तक बीमारी से ग्रसित रहते हैं। इसलिए इसमें बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है। बाहर निकलते समय गमछा आदि से सिर ढके रहे। फूल अस्तीन का कपड़ा पहने। धूप में आने पर ठंडा पानी नहीं पीए। कुछ देर इंतजार कर लीजिए। ठंठी जैसे शीतल पेय, लस्सी आदि का बिलकुल सेवन नहीं करें। ऐसा करने से निश्चित रूप से बीमारी की चपेट में आएंगे।

chat bot
आपका साथी