दृढ़ इच्छा शक्ति से नशा छोड़ सकता है कोई भी व्यक्ति : सचिव

जिला कारागार में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:41 PM (IST)
दृढ़ इच्छा शक्ति से नशा छोड़ सकता है कोई भी व्यक्ति : सचिव
दृढ़ इच्छा शक्ति से नशा छोड़ सकता है कोई भी व्यक्ति : सचिव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला कारागार में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लालचंद्र गुप्ता के निर्देशन में जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

पूर्ण कालिक सचिव अमित कुमार यादव द्वितीय, प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने मां विध्यवासिनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया। दृढ़ इच्छा शक्ति से पीड़ित व्यक्ति नशे को छोड़ सकता है। मनुष्य को हमेशा मन में सकारात्मक विचार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंदियों को बताया कि तंबाकू के सेवन से 6.5 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तंबाकू में निकोटिन तत्व ज्यादा होने के कारण इंसान नशे का आदि हो जाता है। कहा कि संकल्प लें कि न तो स्वयं नशा करेंगे और दूसरों को भी न करने के लिए प्रेरित करेंगे। विशेषज्ञ चिकित्सक राजेश कुमार यादव ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इससे कैंसर बीमारी होती है। जिला कारागार प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा, रिटेनर अशोक कुमार यादव ने नशा न करने के लिए प्रेरित किया। नशा करने वाला व्यक्ति जाने अजाने अपराध कर बैठता है। उप जेलर सुभाषचंद्र यादव, जय नरायन सिंह, उमेश कुमार, विष्णु सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, ध्रुव तिवारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी