विद्युत चोरों पर मुकदमा दर्ज होने लगा तो लेने लगे वैध कनेक्शन

जागरण संवाददाता मीरजापुर विद्युत विभाग बिजली चोरों को पकड़ने के लिए भोर में विजिलेंस के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:27 PM (IST)
विद्युत चोरों पर मुकदमा दर्ज होने लगा तो लेने लगे वैध 
कनेक्शन
विद्युत चोरों पर मुकदमा दर्ज होने लगा तो लेने लगे वैध कनेक्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विद्युत विभाग बिजली चोरों को पकड़ने के लिए भोर में विजिलेंस के साथ मिलकर छापेमारी करने लगी तो इनकी चोरी पकड़ी जाने लगी। एक महीने के अंदर 100 से अधिक कटियामारों को पकड़कर मुकदमा दर्ज कराया तो ये लोग जेल जाने की डर से वैध कनेक्शन लेने लगे। अबतक 65 लोगों ने संयोजन के लिए विभाग में आवेदन किया है।

विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी तो कुछ हद तक रूका है। इनके वैध संयोजन लेने से विभाग के राजस्व में भी कुछ बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने कहा कि यह अभी कार्रवाई का दस प्रतिशत हिस्सा है। अभी तो बड़े-बड़े चोरों को पकड़ना है जो सामने से वैद्य कनेक्शन लेते हैं, लेकिन अंदर से अवैध कनेक्शन लेकर कई किलोवाट तक बिजली की चोरी करते रहते हैं। ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इन्हें जेल भी भेजा जाएगा। कहां-कहां कितने लोगों ने किया आवदेन

नगर के लालडिग्गी में 22, त्रिमुहानी दो, वासलीगंज तीन, फतहां एक, बिसुंदरपुर तीन, रमईपटटी दो, तरकापुर एक, रामबाग एक, कंतित पांच, अक्सौली छह, अर्जुनपुर 15, पक्का पोखरा तीन, कजरहा में एक भवन स्वामी ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। सौ लोगों पर करीब 15 लाख का किया गया था जुर्माना

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों पर करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना अब तक किया है। इसमें से लगभग 10 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। शेष रुपये वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। वर्जन

बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। भोर में टीमें मोहल्ले व गांव में जाकर छापेमारी कर कटियामारों को पकड़ रही हैं। उनपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। आने वाले समय में और छापेमारी की जाएगी।

- वीके पांडेय, अधीक्षण अभियंता, वितरण खंड।

chat bot
आपका साथी