पांच केंद्रों पर किसानों से होगी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता मीरजापुर गेहूं भंडारण की समस्या के चलते अब जनपद में केवल पांच क्रय कें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:40 PM (IST)
पांच केंद्रों पर किसानों 
से होगी गेहूं की खरीद
पांच केंद्रों पर किसानों से होगी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गेहूं भंडारण की समस्या के चलते अब जनपद में केवल पांच क्रय केंद्रों पर खरीद होगी। इन केंद्रों पर किसान अधिकतम 350 क्िवटल गेहूं बेच सकते हैं। किसान 22 जून तक धान को बेच सकते हैं।

खराब मौसम, केंद्रों पर उठान के लिए अवशेष लगभग एक लाख क्िवटल गेहूं तथा एफसीआई डिपो में स्थानाभाव के कारण भंडारण की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। इसके चलते शासन ने खरीद के लिए 22 जून तक विस्तारित अवधि में नवीन मंडी मीरजापुर, अहरौरा में खाद्य विभाग और मंडी समिति सहित कुल 5 क्रय केंद्र ही संचालित रहेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि किसी कारणवश जिन किसानों का गेहूं 15 जून को किसी केंद्र पर विक्रय नहीं हो सका है। संबंधित किसान अपने आनलाइन टोकन और आधार के साथ मंडी समिति में संचालित केंद्रों पर संपर्क करके विक्रय कर सकते हैं। चूंकि पोर्टल पर तौल कांटे की अधिकतम सीमा 350 क्िवटल निर्धारित है, इसलिए पूर्व सूचना और संपर्क के बाद ही इन केंद्रों पर अपना गेहूं ले जाए, जिससे आपको अनावश्यक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े।

chat bot
आपका साथी