प्राथमिकता पर हो किसानों के धान का तौल : डीएम

फोटो 40-----प्राथमिकता पर हो किसानों के धान का तौल डीएम जागरण संवाददाता मीरजापुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:08 PM (IST)
प्राथमिकता पर हो किसानों के धान का तौल : डीएम
प्राथमिकता पर हो किसानों के धान का तौल : डीएम

फोटो : 40-----प्राथमिकता पर हो किसानों के धान का तौल : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने धान क्रय केंद्र पड़री का निरीक्षण किया। डीएम ने कांटा, नमी मापक मशीन, बोरा एवं धनराशि की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। मौके पर धान की ओसाई का कार्य होते व धान का वजन करते पाया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों के धान का तौल प्राथमिकता पर किया जाए। क्रय केंद्र के बाहर लाइट लगवाया जाए। केंद्र प्रभारी ने इरफान खां ने बताया कि क्रय केंद्र पर वर्तमान में 1081 कुंतल 60 किलो धान की खरीद की गई है। बताया कि कामन धान 1867 तथा ए ग्रेड का धान 1888 रुपये प्रति कुंतल की दर से क्रय की जा रही है। प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगारों को योग्यतानुसार मिले नौकरी जागरण संवाददाता, राजगढ़ : खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने ब्लाक मुख्यालय पर झंडा-बैनर लेकर प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में मुफ्त पंजीकरण शासन स्तर से कराया जाए। प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगारों को योग्यतानुसार नौकरी दी जाए। मनरेगा मजदूरों का मुफ्त बीमा कराया जाए। मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को बंद कराया जाए। दुर्घटना होने पर दस लाख और घायल होने पर पांच लाख का मुआवजा दी जाए। इस दौरान राजनाथ यादव, शिवकुमार, मिठाईलाल, सियाराम, दशरथ मौर्य, रामकेश कोल, बनारसी कोल, गुलाबी देवी, दुर्गावती आदि रहे। -------------- मालकिन के जागते ही भाग खड़े हुए चोर जागरण संवाददाता, पटेहरा : पटेहरा कला गांव में बुधवार की रात चोरी की नीयत से पहुंचे चोर मकान मालकिन के उठते ही भाग खड़े हुए। गांव निवासी भानू प्रताप सिंह के घर बुधवार की देर रात चोर मकान के पीछे का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे, तभी अचानक भानू की पत्नी की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगी। शोरगुल सुन पड़ोसियों ने चोरों का पीछा किया कितु अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले। तीन दिन पूर्व भी चोर उनके घर आए थे। उस दिन भी भानू की नींद खुली तो चोर भाग गए थे। भानू ने डायल 112 पर फोन कर सूचना भी दी थी। वहीं चौकी प्रभारी पटेहरा धर्मनारायण भार्गव ने अनिभिज्ञता जाहिर की। ------------- कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस जागरण संवाददाता, मझवां : संविधान दिवस के अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने दुनाई, गोतवा,आही, मझवां, गोरही, लरवक आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान बाबूलाल, लालचंद, संजय कुमार, महेंद्र, सुनील कुमार आदि रहे। ----------------- गिट्टी लदी हाइवा पलटा, दो घंटे लगा जाम जागरण संवाददाता, हलिया : क्षेत्र के पुरवा औसान सिंह गांव में पलटा हाइवा को हटवाने के चक्कर में मार्ग के दोनों ओर पांच सौ मीटर तक जाम लग गया। जाम के कारण यात्री वाहन, माल वाहन, निजी वाहन के साथ ही एंबुलेंस भी जाम में फंस गए। करीब दो घंटे बाद हाइवा को हटाया गया, तब जाकर जाम खुला। ----------------- कैंप लगाकर 1.20 लाख वसूला विद्युत बिल जागरण संवाददाता, हलिया : ब्लाक रोड स्थित सहज जनसेवा केंद्र पर गुरुवार को एसडीओ विद्युत सुनील.कुमार गुप्ता व विद्युत उपकेंद्र हलिया के अवर अभियंता आलोक कुमार ओझा के नेतृत्व में कैंप लगाकर 20 बड़े बकाएदारों से लगभग एक लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई। लगभग 14 बकाएदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया। इसी प्रकार ड्रमंडगंज बाजार में भी एसडीओ सुनील.कुमार व अवर अभियंता राजेश कुमार सिंह ने कैंप लगाकर लगभग दो लाख रुपये बकाया जमा कराया।

chat bot
आपका साथी