समाधान के लिए काउंसलर की भूमिका पर बल

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:53 PM (IST)
समाधान के लिए काउंसलर की भूमिका पर बल
समाधान के लिए काउंसलर की भूमिका पर बल

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) :श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत समाज शास्त्र विभाग की ओर से 'जेंडर सेंसिटिविटी एंड एब्यूज' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा. ऐश्वर्या उपाध्याय असि. प्रोफेसर मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिकन्स, सेंट कीट्स एंड नेविस ने जेंडर सेंसिटिविलिटी की मनोवैज्ञानिक पक्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उन्होंने एब्यूज के विभिन्न आयामों तथा उसके समाधान में बहुविषयक उपागम को अपनाने के साथ ही मनोवैज्ञानिक स्तर पर ठोस पहल करने की आवश्यकता जताया। साथ ही महिलाओं की समस्या के समाधान के लिए काउंसलर की भूमिका पर बल दिया जो परिवार,समाज अथवा संस्थानों से जुड़ा हो सकता है। अध्यक्षता प्राचार्य अभय चंद्रा व संचालन डा. वंदना वर्मा ने किया। इस मौके पर कार्ययोजना मिशन शक्ति प्रभारी डा. शिवमंगल यादव, सह प्रभारी मोनिका पाठक, तकनीकी सहायता डा. अमृता यादव, डा. राहुल कुमार, डा. सुजीत सिंह, डा. राकेश यादव, शिवधर सिंह, रविभूषण सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी