करेंट से बुनकर व युवक की मौत, दो झुलसे

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को करेंट की चपेट में आने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:18 PM (IST)
करेंट से बुनकर व युवक की मौत, दो झुलसे
करेंट से बुनकर व युवक की मौत, दो झुलसे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को करेंट की चपेट में आने से बुनकर व एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक समेत अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने अंयत्र रेफर कर दिया।

गैपुरा : क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी व कालीन बुनकर मोहम्मद सलीम उर्फ नान्हक 40 पुत्र जान मोहम्मद रोजाना की तरह घर के समीप लंबीपट्टी से कालीन बुन कर खाना खाने के लिए घर आया था। पत्नी खाना निकाल रही थी कि बगल के पेड़ से नीबू तोड़ने के लिए सलीम चले गए। पेड़ से सटे विद्युत पोल से लगे अर्थिंग वायर में बरसात से करेंट आ गया था, जिसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। आधे घंटे बाद पुत्री आसमां पिता को देर होता देख बाहर आई तो पोल व नीबू पेड़ के पास अचेतावस्था में पड़ा देख रोने बिलखने लगी। आवा•ा सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर बांस बल्ली से किसी तरह से हटाकर निजी चिकित्सक के पास ले गए। यहां स्थिति गंभीर देख पीएचसी सर्रोई ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्रियां आसमीन 21, आसमां 18, इमरान 15, जाहिद 12, नसीबा 11 वर्ष है। वहीं पत्नी शहाना बानो का रो रो कर बुरा हाल है। मां नोहरा ने बताया कि परिवार का मात्र एक कमाऊं पुत्र था जो चल बसा, अब कैसे इस परिवार का गुजारा होगा। पड़री : मड़िहान क्षेत्र के लौरिया दाढीराम निवासी नंदलाल 45 ट्रांसफार्मर के पास घर की बिजली का तार जोड़ रहे थे कि करेंट की जद में आने के कारण और गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अहरौरा : क्षेत्र के बेलखरा गांव निवासी आकाश सोनकर (22) शाम को घर में बिजली का बोर्ड बना रहा था। इसी दौरान वह करेंट के चपेट में आने से झुलस गया। स्वजनों ने आसपास के लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी