कोरोना के बीच मौसम के उतार-चढ़ाव से बढ़ा संकट

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव से लोग खासे परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:48 PM (IST)
कोरोना के बीच मौसम के उतार-चढ़ाव से बढ़ा संकट
कोरोना के बीच मौसम के उतार-चढ़ाव से बढ़ा संकट

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव से लोग खासे परेशान हैं। गुरुवार को सुबह जहां मौसम में थोड़ी नमी थी वहीं दोपहर होते-होते तेज धूप ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि सुबह सवेरे आई आंधी और बूंदाबांदी के बाद दोपहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में कैद नजर आ रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कामकाजी लोगों ने निकलने से पहले अपने चेहरे व सिर को पूरी तरह से ढक रखा था। एक तरफ कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ गरमी के तीखे तेवरों से लोग मौसमी बीमारियों की जद में आ रहे हैं। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। भले ही पारे में उतार चढ़ाव हो रहा हो, लेकिन दोपहर के समय चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसके कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। दोपहर में नगर की सड़कों में सन्नाटा फैल जाता है, जो भी कामकाजी लोग घरों से निकल रहे हैं और अपने आप को धूप से बचाते हुए निकलते नजर आ रहे हैं। बाइक सवार युवक अपने चेहरे को अंगौछे से ढके दिखाई देते हैं तो वहीं युवतियां भी दुपट्टे के सहारे धूप से बचाव कर रही हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वर्जन

पारे में लगातार उतार चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अप्रैल महीने में न्यूनतम 22 डिग्री होना भी उचित नहीं है। इससे बीमारी बढ़ने का अंदेशा रहता है। इस मौसम में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

- डा. संतोष कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, पीएचसी चुनार।

chat bot
आपका साथी