हलिया-ददरी मार्ग पर जलजमाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हलिया-ददरी मार्ग किगरहान बस्ती से लगभग दो किलोमीटर सड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:26 PM (IST)
हलिया-ददरी मार्ग पर जलजमाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हलिया-ददरी मार्ग पर जलजमाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर): हलिया-ददरी मार्ग किगरहान बस्ती से लगभग दो किलोमीटर सड़क दो वर्ष पूर्व बनाई गई थी। सड़क पर गड्ढे होने से बारिश से जलजमाव तथा कीचड़ हो गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो रविवार को स्थानीय पुरुष व महिलाएं सड़क पर उतरकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वर्षों से हलिया-ददरी मार्ग किगरहान बस्ती से लगभग दो किमी तक सड़क के चारों ओर गड्ढे से जलजमाव तथा कीचड़ की समस्या बनी हुई है। जबकि सड़क मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों संग क्षेत्रीय विधायक के यहां गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़क से गुजरने वाले तथा बस्ती के लोगों को जलजमाव तथा कीचड़ से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों के साथ ददरी जाने वाले तथा स्टेट बैंक सहित डाक खाने की ओर जाने वालों को काफी दिक्कतें हो रही है। साइकिल व बाइक सवार कीचड़ में गिरकर घायल हो रहे हैं। इस दौरान बीडीसी प्रदीप गुप्ता, गुड्डू, सुरेश, छोटकू, राजेश, चंद्रमणि, रामचंद्र, युनूस, अमरेश यादव, निर्मला, उर्मिला, सरस्वती, मुन्नका, इंद्रवाती ने समस्या समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी