जलस्तर में गिरावट, हैंडपंपों से पानी निकलना बंद

जागरण संवाददाता कलवारी (मीरजापुर) मड़िहान अंतर्गत कलवारी में पीने का पानी डीप बोरिग स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:30 PM (IST)
जलस्तर में गिरावट, हैंडपंपों से पानी निकलना बंद
जलस्तर में गिरावट, हैंडपंपों से पानी निकलना बंद

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान अंतर्गत कलवारी में पीने का पानी डीप बोरिग से ही मिलता है, लेकिन फरवरी महीने में ही जलस्तर नीचे चले जाने से बोरिग पानी देना कम कर दिया है। इससे पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुआं और हैंडपंप क्षेत्र में हैं, लेकिन ज्यादातर कुएं सुख गए हैं। कुछ कुओं में पानी है तो पीने योग्य नहीं है और हैंडपंप पानी के जगह हवा देते है। जहां हर साल फरवरी महीने में हैंडपंपों से पानी मिलता था, वही जल स्तर में आई गिरावट से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर को टोटी से पानी देने की योजना कच्छप गति से हैं। योजना धरातल पर आ जाए तो काफी हद तक क्षेत्रवासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। किसान रामकेष, सुरेश आदि ने बताया कि क्षेत्र में शासन की ओर से सिचाई के लिए न तो ट्यूबवेल है और न ही नहरें हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी