सुसुआड नाला के रपटे पर बह रहा पानी

क्षेत्र के हलिया-लालगंज मार्ग बसुहरा गांव स्थित सुसुआड ना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:18 PM (IST)
सुसुआड नाला के रपटे पर बह रहा पानी
सुसुआड नाला के रपटे पर बह रहा पानी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के हलिया-लालगंज मार्ग बसुहरा गांव स्थित सुसुआड नाले के रपटे से लगभग दो फीट ऊपर पानी बह रहा है। गुरुवार सुबह लालगंज तहसील तथा जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और रपटे से आवागमन बाधित हो गया। बाइक सवार पानी से होकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। एक बाइक सवार पानी का तेज बहाव होने के कारण बाइक सहित पानी में गिर गया हालांकि दौड़कर लोगों ने उसे बचाया लिया। वहीं रपटे के दोनों छोर पर लोग पानी कम होने का इंतजार करते रहे।

सुसुआड रपटे के ऊपर से पानी बहने के कारण जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय की ओर जाने वाले लोगों ब्लाक कर्मियों अधिवक्ताओं सहित बैंककर्मियों को 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर गंतव्य तक पंहुचना पड़ा। सुबह छह बजे से ही रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। करीब तीन घंटे से आवागमन बाधित है। डिप्टी सीएम की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को भी रपटे के ऊपर से बह रह पानी के बीच जान हथेली पर लेकर जाना पड़ा। पीआरडी के जवान रपटे से पानी कम होने का इंतजार करते रहे। बारिश के दिनों में आए दिन रपटे के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बाधित हो जाता है। सुसुआड नाले पर पुल निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन आज तक नाले पर पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। बारिश के पानी से रपटा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी