बहरामगंज-रेलवे क्रासिग मार्ग पर भरा पानी, परेशानी

बारिश के बाद नगर पालिका क्षेत्र के बहरामगंज मोहल्ले स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:06 PM (IST)
बहरामगंज-रेलवे क्रासिग मार्ग पर भरा पानी, परेशानी
बहरामगंज-रेलवे क्रासिग मार्ग पर भरा पानी, परेशानी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : बारिश के बाद नगर पालिका क्षेत्र के बहरामगंज मोहल्ले से रेलवे क्रासिग तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव हो गया है। इसके चलते फिसलन तथा नगर पालिका द्वारा फेंके गए बजबजा रहे कूड़े के ढेर से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे निजात दिलाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने ईओ प्रतिभा सिंह को पत्रक सौंपा।

पत्रक में मोहल्ले वालों ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग द्वारा फेंका गया कूड़ा बारिश के बाद बजबजा रहा है और संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। साथ ही नाले की सफाई न होने और सड़क के किनारे कूड़े का ढेर पटे होने से यहां बारिश का पानी जमा हो जाता है। इसके चलते नारकीय स्थिति के बीच लोगों को आना-जाना पड़ता है। बता दें कि इस सड़क का लोकार्पण मार्च 2019 में हुआ था, लेकिन ये सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इसको लेकर लोगों में रोष है।

पत्रक देने वालों में धीरज जायसवाल, शिव चरन भारती, मंगरू साहनी, पवन बिद, राम मूरत बिद आदि थे।

chat bot
आपका साथी