चेता महकमा, बनने लगी हलिया की बदहाल सड़क

बनने लगी हलिया की बदहाल सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:22 PM (IST)
चेता महकमा, बनने लगी  हलिया की बदहाल सड़क
चेता महकमा, बनने लगी हलिया की बदहाल सड़क

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज-हलिया मार्ग 18 किलोमीटर पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो गया है जिसकी दुर्दशा की खबर दैनिक जागरण ने छह नवम्बर के अंक में प्रमुखता से उजागर की थी। इस खबर को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर बने गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ड्रमंडगंज-हलिया मार्ग पर चलना यात्रियों के लिए दूभर हो गया था। इसी मार्ग से होकर शीतला माता गड़बड़ा धाम तथा कोटारनाथ शिव मंदिर के श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने के लिए गुजरना पड़ता है। इस गढ्ढे युक्त मार्ग से आधे घंटे का समय दो घंटे लगता है। पड़ोसी जनपद इलाहाबाद तथा मध्यप्रदेश के यात्रियों को इस हिचकोले युक्त सड़क से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि नैनी से मेजा, मांडा, कोरांव, ड्रमंडगंज होते हुए यह मार्ग मध्यप्रदेश के ¨सगरौली तक स्वीकृति भी हो चुकी है। इसके बावजूद भी इस महत्वपूर्ण सड़क का कार्य अब तक प्रारंभ न होने के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खबर छपने के एक सप्ताह के बाद सड़क के गढ्ढे भरने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क का मरम्मत कार्य हो जाने से लोगों को यात्रा करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी