गरुड़ एप से मतदाताओं की समस्याओं का होगा निराकरण

जागरण संवाददाता मीरजापुर मतदाताओं के आवेदन को आन द स्पाट आनलाइन करने के साथ ही समस्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:56 PM (IST)
गरुड़ एप से मतदाताओं की समस्याओं का होगा निराकरण
गरुड़ एप से मतदाताओं की समस्याओं का होगा निराकरण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मतदाताओं के आवेदन को आन द स्पाट आनलाइन करने के साथ ही समस्याओं का निराकरण अब गरुड़ एप के माध्यम से हो सकेगा। चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है। गरुड़ एप में महज एक क्लिक पर मतदाता, बूथ सहित चुनाव संबंधी सभी जानकारी आसानी से मिलेगी। बीएलओ गरुड़ एप पर ही निर्वाचन संबंधी विवरण फीडिग करेंगे।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सुधार आदि के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 या 8 (क) में आवेदन भरकर जमा करना होता है। आनलाइन प्रक्रिया के बावजूद अधिकतर लोग अपने बूथ पर बीएलओ को हार्डकापी में आवेदन जमा करते थे। ऐसे में निर्वाचन आयोग के पेपर लेस व्यवस्था के तहत गरुड़ मोबाइल एप एक बेहतर कदम है। इस एप के माध्यम से बीएलओ को अब आफलाइन कागज जमा करने की जरूरत नहीं होगी। बीएलओ आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। आनलाइन व आफलाइन आए आवेदन को कार्यालय की ओर से सत्यापन के लिए हार्डकापी दिया जाता था, मगर अब इस एप के शुरू होने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर आवाजाही के लिए रास्ता, बिजली, पानी सहित सभी मुहैया सुविधाओं की जानकारी बीएलओ गरुड़ एप पर लोड करेंगे। गरुड़ एप पर लोड करते ही सारी सूचना संबंधित अधिकारियों को मिल जाएगी। सुविधाविहीन बूथों की जानकारी गरुड़ एप के माध्यम से मिलते ही सुविधाओं को बहाल कराने में शासन-प्रशासन को आसानी होगी। पांच विधानसभा में होने हैं चुनाव

जिले में एक संसदीय क्षेत्र और पांच विधानसभा छानबे 395, मीरजापुर 396, मझवां 397, चुनार 398 तथा मड़िहान 399 है। 1551691 पुरुष तथा 1400779 महिला सहित 2952470 आबादी है। इसमें से 985417 पुरुष तथा 879986 महिला और 148 थर्ड जेंडर सहित 1868789 मतदाता हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए छानबे में 428, मीरजापुर में 419, मझवां में 443, चुनार में 379 और मड़िहान में 420 सहित कुल 2089 बूथों पर बीएलओ की तैनाती की गई है। बीएलओ के कार्याें का 73 सेक्टर अधिकारी और 214 सुपरवाइजर द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।

वर्जन

पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग नवीन तकनीक का प्रयोग कर रहा है। इसमें गरुड़ एप अहम भूमिका निभाएगा। इससे बीएलओ को निर्वाचन कार्य करने में काफी सहुलियत होगी।

- शिव प्रताप शुक्ला, एडीएम वित्त व राजस्व, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी