लोकतंत्र की मजबूती के आधार हैं मतदाता, निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता मीरजापुर भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज की ओर से मंगलवार को मतदात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:55 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के आधार हैं मतदाता, निकाली
 जागरूकता रैली
लोकतंत्र की मजबूती के आधार हैं मतदाता, निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज की ओर से मंगलवार को मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के आधार हैं मतदाता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

प्राचार्या प्रो. बीना देवी सिंह ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। मजबूत लोकतंत्र का आधार ही सु²ढ़ मतदान व्यवस्था है। मतदाताओं को मतदान के अधिकार पर गर्व करना चाहिए। मतदान से प्रगतिशील एवं विकसित सरकार की स्थापना होती है। संचालन डा. ध्रुव पांडेय ने किया। संयोजन नोडल अधिकारी वशीम अकरम अंसारी व सह संयोजक आशुतोष सिंह थे।

गोष्ठी के उपरांत प्राचार्या की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान, सबसे बड़ा दान मतदान.. आदि नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान डा. सच्चिदानंद तिवारी, डा. कैलाश चंद्र अग्रहरि, डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव, डा. राजमोहन शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी