झांकी के पास सेल्फी लेते युवक का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) विध्यवासिनी मंदिर पर झांकी के पास एक पुलिसकर्मी के स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:00 PM (IST)
झांकी के पास सेल्फी लेते
युवक का वीडियो वायरल
झांकी के पास सेल्फी लेते युवक का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : विध्यवासिनी मंदिर पर झांकी के पास एक पुलिसकर्मी के साथ एक व्यक्ति का सेल्फी लेते वीडियो वायरल हुआ। इसे देखते ही स्थानीय लोगों में रोष है। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते मां विध्यवासिनी मंदिर पर आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन पर रोक है। मां विध्यवासिनी के आरती, श्रृंगार व पूजन के समय ही पुरोहित मंदिर के अंदर जा पाते हैं।

रोक के बावजूद बुधवार की सुबह लगभग दस बजे एक पुलिसकर्मी अपने साथ एक युवक को लेकर झांकी तक पहुंचा। दर्शन-पूजन के बाद कुछ देर तक खड़े होकर सेल्फी लेते रहा और वीडियो भी बनाया। श्रीविध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मां विध्यवासिनी के दर्शन-पूजन पर रोक है। भक्तों को मंदिर की सीढ़ी तक भी नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में विध्यवासिनी मंदिर पर सेल्फी लेना गलत है।

chat bot
आपका साथी