विध्यधाम : झांकी के पास पुलिस संग सेल्फी लेते युवक का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) विध्यवासिनी मंदिर पर झांकी के पास एक पुलिसकर्मी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:22 PM (IST)
विध्यधाम : झांकी के पास पुलिस संग सेल्फी लेते युवक का वीडियो वायरल
विध्यधाम : झांकी के पास पुलिस संग सेल्फी लेते युवक का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : विध्यवासिनी मंदिर पर झांकी के पास एक पुलिसकर्मी के साथ एक व्यक्ति का सेल्फी लेते वीडियो वायरल हुआ। वीडियो देखते ही स्थानीय लोगों में रोष है। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते मां विध्यवासिनी मंदिर पर आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन पर रोक है। मां विध्यवासिनी के आरती, श्रृंगार व पूजन के समय ही पुरोहित मंदिर के अंदर जा पाते हैं।

कोरोना संकट से उबरने के लिए लागू किए गए कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान विध्यवासिनी मंदिर भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु दूर से ही मां के पताका का दर्शन कर वापस हो जा रहे हैं। दर्शनार्थियों को प्रसाद चढ़ाना व सीढ़ी पर ही मत्था टेकना तो दूर सीढ़ी के आसपास भी नहीं भटकने दिया जा रहा है। रोक के बावजूद बुधवार की सुबह लगभग दस बजे एक पुलिसकर्मी अपने साथ एक युवक को लेकर झांकी तक पहुंचा। दर्शन-पूजन के बाद कुछ देर तक खड़े होकर सेल्फी लेते रहा और वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और स्थानीय लोगों ने यह वीडियो देख काफी आक्रोश जताया। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अगर सीढ़ी छूने के लिए पहुंच जाते हैं तो मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें भगा देते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना गलत है। श्रीविध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मां विध्यवासिनी के दर्शन-पूजन पर रोक दिया गया है। भक्तों को मंदिर की सीढ़ी तक भी नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में विध्यवासिनी मंदिर पर सेल्फी लेना गलत है।

chat bot
आपका साथी