विध्यधाम : आस्था के बीच कोरोना वायरस की दीवार

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) चैत्र नवरात्र पर मां की आराधना में कोरोना वायरस की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:44 PM (IST)
विध्यधाम : आस्था के बीच कोरोना वायरस की दीवार
विध्यधाम : आस्था के बीच कोरोना वायरस की दीवार

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : चैत्र नवरात्र पर मां की आराधना में कोरोना वायरस की दीवार खड़ी हो गई है। नवरात्र के बीच कोरोना के चलते विध्यवासिनी मंदिर बंद होने से विध्यधाम की रौनक खत्म हो गई। श्रीविध्य पंडा समाज ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि घर पर ही रहकर पूजन करें।

कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने के लिए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व श्रीविध्य पंडा समाज ने एहतियातन विध्यवासिनी मंदिर को नवमी तक बंद रखने को कहा था। मंदिर खुले रहने पर लोगों की भीड़ होने की आशंका रहती, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता था। हर जगह क‌र्फ्यू जैसे हालात हैं। मां विध्यवासिनी दरबार में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। देश-विदेश से आने वाले भक्त भी मां का दर्शन करना नहीं भूलते, लेकिन कोरोना ने ऐसा ग्रहण लगाया कि सारी व्यवस्था एक झटके में पलट गई। जिन गलियों में चहल-पहल देखने को मिलती थी, वहां पर सन्नाटा पसरा रहा। पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते विध्यवासिनी मंदिर को बंद कर दिया गया था। नवरात्र से पूर्व विध्यधाम आए श्रद्धालु पूजन-अनुष्ठान में जुटे रहे। दर्शनार्थियों से बदसलूकी करते नजर आए पुलिसकर्मी

विध्यवासिनी मंदिर बंद किए जाने के निर्णय के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा था कि अगर कोई भक्त आ भी गया तो उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया जाएगा, लेकिन यहां तो ठीक उल्टा हो रहा है। मंदिर के पूरब तरफ तैनात पुलिसकर्मी आने वाले दर्शनार्थियों के साथ बदसलूकी करते नजर आएं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी कहा था कि पुलिस कड़ाई के साथ नियम का पालन कराएगी, लेकिन पुलिसकर्मी खुद बगैर मास्क के ड्यूटी पर तैनात थे। शारीरिक दूरी का भी पालन करते नहीं देखा गया। मंदिर परिसर को किया सैनिटाइज

श्रीविध्य पंडा समाज के पूर्व मंत्री अवनीश मिश्रा ने दोहपर आरती के बाद विध्यवासिनी मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया। कहा कि यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद पुरोहित व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी