छात्रसंघ चुनाव कराने की विध्य छात्र परिषद ने की मांग

विध्य छात्र परिषद के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इसमें छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:20 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव कराने की विध्य छात्र परिषद ने की मांग
छात्रसंघ चुनाव कराने की विध्य छात्र परिषद ने की मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य छात्र परिषद के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। इसमें छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। प्रतीक पांडेय ने कहा कि छात्रों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है। पिछले वर्ष से ही छात्रसंघ भंग है, जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कोविड-19 काल की अनियमितताओं के विरोध में छात्रहित में आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। छात्र हित में छात्रसंघ चुनाव बहुत जरूरी है। जिलाध्यक्ष आदित्य चौबे ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने से छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास होता है। मानस शुक्ला, विनय मिश्रा, मनीष सिंह बघेल, अनूप सिंह, अंश दुबे, विकास ओझा, अंकित यादव, प्रेम वर्मा, नितिन दुबे, दीपक राघव ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी