दो दानपात्रों से निकले 14 लाख 24 हजार 450 रुपये

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) मां विध्यवासिनी मंदिर के दानपात्रों की बुधवार को गिनती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:16 PM (IST)
दो दानपात्रों से निकले 14 लाख 24 हजार 450 रुपये
दो दानपात्रों से निकले 14 लाख 24 हजार 450 रुपये

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : मां विध्यवासिनी मंदिर के दानपात्रों की बुधवार को गिनती हुई। दानपात्रों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। सुबह 11 से शाम साढ़े छह बजे तक दो दानपात्रों के रुपयों की गिनती की गई।

नायब तहसीदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि विध्यवासिनी मंदिर के दो दानपात्रों की गिनती प्रशासनिक भवन में वीडियोग्राफी के बीच हुई। इसमें 14 लाख 24 हजार 450 रुपये निकले। दानपात्रों से निकले रुपये को विध्य विकास परिषद के खाते भारतीय स्टेट बैंक शाखा विध्याचल में जमा किया गया। गिनती तहसील कर्मियों से कराई गई। आज गुरुवार को अन्य दानपात्रों की गिनती होगी। विध्यवासिनी मंदिर पर कुल 11 दानपात्र हैं। पहले यहां छह दानपात्र थे। बाद में शारदीय नवरात्र से पहले विध्य विकास परिषद की ओर से विध्यवासिनी मंदिर के नीचे पांच दानपात्र लगवाया गया। वहीं अष्टभुजा मंदिर पर एक तो कालीखोह मंदिर पर भी एक दानपात्र है। कुल 13 दानपात्रों के रुपये की गिनती की जाएगी। बुधवार को दो दानपात्रों की गिनती की गई।

chat bot
आपका साथी