ग्रामीणों ने रोका मिनी सचिवालय का निर्माण

विकास खंड के ग्राम पंचायतों में ब्लाक कर्मियों की मिली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:36 PM (IST)
ग्रामीणों ने रोका मिनी सचिवालय का निर्माण
ग्रामीणों ने रोका मिनी सचिवालय का निर्माण

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायतों में ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से मिनी सचिवालय के निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री लगाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य रोक दिया। साथ ही बीडीओ को फोन कर बताया कि इसमें घटिया क्वालिटी का सीमेंट व भस्सी का प्रयोग किया जा रहा था।

धनसिरिया ग्राम सभा के नौडिहवा में भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार काम रोकवाया लेकिन ब्लाक अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य चल रहा है। इस समय ज्यादातर ग्राम सभाओं में आवास और शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें भी घटिया बालू, ईंट, सीमेंट और भस्सी का इस्तेमाल किया जा रहा है। धनसिरिया ग्राम सभा के सरदार पटेल स्टेडियम में स्थित सामुदायिक भवन के पास मिनी सचिवालय का निर्माण का हो रहा है। सरदार पटेल स्टेडियम की लोहे की गेट भी टूट गई है। राजगढ़ क्षेत्र के 83 ग्राम पंचायतों में सभी ग्राम पंचायतों का यही हाल है। खोराडीह और पुरैनिया गांव में भी घटिया किस्म के भस्सी, ईंट व सीमेंट का प्रयोग कर आवास, शौचालय एवं खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए बीडीसी बाबूनंदन सिंह, देवशरन सिंह, मुकेश कुमार, सतेंद्र कुमार, गोलू सिंह, मनोज भाटी, संजय कुमार, सुनील कुमार आदि ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक कर बीडीओ को फोनकर विरोध जताया। साथ ही निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। निर्माण कार्य में बालू की जगह भस्सी से ईंट की जोड़ाई नहीं होनी चाहिए। मौके पर जेई को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में सत्यता मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नंदलाल कुमार, बीडीओ राजगढ़।

chat bot
आपका साथी