कोरोना महामारी में ग्रामीणों के लिए वरदान बने सीएससी

कोविड 19 जैसी महामारी में जनता खासकर ग्रामीणों के लिए सीएससी वरदान साबित हुए। जन जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया तो बुजुर्गो और असहायों को लॉकडाउन में धन भी मुहैया कराया। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा संचालित सीएससी ई- गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा लॉकडाउन में आर्थिक मदद जनता तक पहुंचाने में सीएससी योद्धा आगे रहे और उनके पास जाकर नकद निकासी में मदद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:36 PM (IST)
कोरोना महामारी में ग्रामीणों 
के लिए वरदान बने सीएससी
कोरोना महामारी में ग्रामीणों के लिए वरदान बने सीएससी

जासं, मीरजापुर : कोविड 19 जैसी महामारी में जनता खासकर ग्रामीणों के लिए सीएससी वरदान साबित हुए। जन जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया तो बुजुर्गो व असहायों को लॉकडाउन में धन मुहैया कराया। इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा संचालित सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा लॉकडाउन में आर्थिक मदद जनता तक पहुंचाने में सीएससी योद्धा आगे रहे व पास जाकर नकद निकासी में मदद की। सीएससी जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बुजुर्गों व असहाय लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती लेकिन बैंक जाने में असमर्थता जाहिर की तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने डीजी पे के माध्यम से घर घर जा कर पैसा निकलवाया। ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस रिफिल कराने हेतु धन आवंटन किया तब यही योद्धा सामने आये। टेली मेडिसीन के माध्यम से इलाज संग कोरोना बीमारी से बचने के लिए आरोग्य सेतु को जनपद के नागरिकों के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराया।

chat bot
आपका साथी