सफाई, पानी व सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

राजगढ़ विकास खंड के अटारी ग्राम के ग्रामीणों ने सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 08:15 PM (IST)
सफाई, पानी व सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सफाई, पानी व सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भावां (मीरजापुर) : राजगढ़ विकास खंड के अटारी ग्राम के ग्रामीणों ने सड़क, सफाई एवं पेयजल को लेकर सामुदायिक भवन पर प्रदर्शन किया। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी एवं सफाई कर्मी के कार्यों के प्रति नाराजगी जताते हुए समस्या समाधान की मांग की। चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो ब्लाक से जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आने जाने के लिए सड़क नहीं है। कच्ची सड़क है तो उसमें इतना कीचड़ भरा हुआ है कि गंदगी और बदबू के चलते लोगों को जीना दुश्वार हो गया। गांव में तैनात सफाई कर्मी आज तक गांव में नहीं दिखे। कई बार अधिकारियों एवं सेक्रेटरी से कहा गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे गांव में गंदगी का आलम है। सड़क के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पांच सालों से हम लोग सेक्रेटरी से कह रहे हैं कि सड़क को बनवाया जाए पर आज तक सड़क नहीं बना। बरसात के दिनों में कई लोग गड्ढा युक्त सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सड़क सफाई और पेयजल के लिए सोलर पंप को नहीं बनवाया गया तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर रामधनी सिंह चौहान, मुन्नी देवी, गुंजा देवी, सतीश कुमार, शुभम सिंह, अंकित, कमलेश, चंदा कुमारी, शरद सिंह, नंदकिशोर चौहान, सुमित, कमलेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी