मगरमच्छ देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र हथेड़ा गांव में शनिवार को काशी नाथ मिश्र के घर के सामने नहर के किनारे अचानक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ काशीनाथ के घर में घुस रहा था तभी घर वालों की नजर उस पर पड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:11 AM (IST)
मगरमच्छ देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
मगरमच्छ देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप

हलिया : थाना क्षेत्र हथेड़ा गांव में शनिवार को काशी नाथ मिश्र के घर के सामने नहर के किनारे अचानक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ घर में घुस रहा था तभी घर वालों की नजर उस पर पड़ गई। जिसकी तत्काल सूचना गृहस्वामी ने वन क्षेत्राधिकारी हलिया एके सिंह को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया। वनकर्मियों ने बताया कि मगरमच्छ लगभग तीन फीट लंबा था जो अदवा बांध से भटक कर नहर के रास्ते आया होगा। (जासं) बावली से नहीं निकला मगरमच्छ, दहशत

पटेहरा : संतनगर चौकी क्षेत्र के मुस्किरा में सत्येंद्र सिंह के घर के पास की बस्ती में निर्मित बावली में आए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम बाहर नहीं कर सकी। जिससे ग्रामीण रतजगा कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग रेस्क्यू में ़फटी पुरानी जाल डाल कर चले गए। जिसमें से मगरमच्छ आसानी से आर पार कर रहा है और उसकी निगरानी में भी टीम सहयोग नहीं कर रही है। बूंदाबांदी के बीच मजबूरन बस्ती के लोग पेड़ की छांव में मोटर लगाकर अब पानी बाहर कर रहे है यदि वन विभाग इसी प्रकार निष्क्रिय रहा तो ह़फ्तों में बावली से पानी बाहर होगा। तब तक बस्ती वालों में जान की मुसीबत बनी रहेगी।(जासं)

chat bot
आपका साथी