जनाजे को कब्रिस्तान पहुंचाने को ग्रामीणों ने नहर पर बनाया अस्थायी पुल

- पुल निर्माण के दौरान जनप्रतिनिधियों को कोस रहे थे लोग - पुल का निर्माण न कराया जाना अत्यंत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:20 PM (IST)
जनाजे को कब्रिस्तान पहुंचाने को ग्रामीणों ने नहर पर बनाया अस्थायी पुल
जनाजे को कब्रिस्तान पहुंचाने को ग्रामीणों ने नहर पर बनाया अस्थायी पुल

- पुल निर्माण के दौरान जनप्रतिनिधियों को कोस रहे थे लोग

- पुल का निर्माण न कराया जाना अत्यंत दुखद

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : हिदी में एक कहावत खूब चलती है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत करजी गांव में बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों ने मात्र दो घंटे में ही नहर पर अस्थायी पुल बनाकर जनाजे को पार कराया।

बुधवार की सुबह करजी गांव निवासी सोनू अंसारी के पिता अजीज अंसारी का इंतकाल हो गया। कब्रिस्तान तक जाने के लिए रास्ता नहीं था। बीच में बेलहर माइनर पूरी क्षमता से चल रही थी। ऐसी स्थिति में नहर से गुजरना आसान नहीं था। ग्रामीणों ने काफी देर तक सोच विचार किया। तय किया कि नहर पर अस्थायी पुल बनाकर जनाजे को कब्रिस्तान तक पहुंचाया जाएगा। आपसी निर्णय के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बांस बल्ली लेकर नहर पर पहुंच गए और पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। अस्थायी पुल निर्माण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भड़ास निकाल रहे थे कि कब्रिस्तान जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर पुल का निर्माण न कराया जाना अत्यंत दुखद है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से कब्रिस्तान के पास पुलिया निर्माण की मांग की गई, लेकिन ध्यान न दिए जाने से नहर में पानी रहने पर समस्या का सामना करना पड़ता है। पुलिया निर्माण के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल हसन, कलामुद्दीन अंसारी, राजू अंसारी, खैरूल्ला, नन्नर, करामत अंसारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी