ग्रामीण नहीं कर रहे शौचालय का प्रयोग, निगरानी समिति गायब

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) विकास खंड के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान बेपटर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:52 PM (IST)
ग्रामीण नहीं कर रहे शौचालय का प्रयोग, निगरानी समिति गायब
ग्रामीण नहीं कर रहे शौचालय का प्रयोग, निगरानी समिति गायब

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान बेपटरी साबित हो रही है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि दर्जन भर से ज्यादा गांव में स्वच्छता अभियान नहीं चल रहा है न ही ग्राम प्रधान द्वारा निगरानी समिति सही तरीके से काम कर रही है। स्वच्छता अभियान कागजों पर सिमट कर रह गया है।

क्षेत्र के धनसिरिया, पुरैनिया, खमरिया, सेमराबराहो, रामपुर बरहो, गढ़वा, राजगढ़, ददरा, हिनौता, चितविश्राम, चंदनपुर, करमा हिनौता, तालर, चौखड़ा, निकरिका, नदिहार, भवानीपुर, भिटी, कुड़ी लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव में स्वच्छता अभियान कहीं भी नहीं दिख रहा है। निगरानी समिति जैसे गुम हो गई है। चार साल पूर्व गांव-गांव में स्वच्छता अभियान के तहत निगरानी समिति बनाई गई थी, लेकिन न तो समिति दिखाई देती है और न ही सफाई कर्मियों का अता पता चल रहा है। खुले में शौच करने से बीमारियां लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। क्षेत्र के जगदीश सिंह, पप्पू सिंह, कैलाश, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, सतीश, बाबूनंदन सिंह, विनय कुमार आदि ने बताया कि सुबह टहलने के लिए निकलते हैं, लेकिन उससे पहले ही सड़कों पर गंदगी दिखती है। स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा पानी की तरह रुपया खर्च किया गया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। शौचालय लोग इस्तेमाल ही नहीं कर रहे है और ग्राम प्रधान तथा निगरानी समिति भी लापरवाही बने है। इस संबंध में बीडीओ राजगढ़ नंदलाल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें जागरूक करते हुए समझाया जाएगा कि खुले में शौच न कर शौचालय का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी