महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के व्यवहार को लेकर बिफरे अधिवक्ता

जागरण संवाददाता मीरजापुर डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश नाथ उपाध्याय के नेतृत्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:45 PM (IST)
महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के व्यवहार को लेकर बिफरे 
अधिवक्ता
महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के व्यवहार को लेकर बिफरे अधिवक्ता

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश नाथ उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्री को ज्ञापन सौंपकर महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध करने को बाध्य होंगे।

अध्यक्ष ने कहा कि देहात कोतवाली में बने महिला हेल्प डेस्क सेंटर की प्रभारी ने एक केस की मध्यस्थता के लिए अधिवक्ता अंकुर सिंह, शिवानंद गिरी, रामनरेश यादव तथा वैष्णव कुमार गुप्ता को गत दिनों बुलाया था। आरोप हैं कि वहां पहुंचने पर उनके पक्षकार को पीटना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करने हुए अभद्र व्यवहार किया। धमकी दी कि उनको भी महिला पुलिस से विवाद करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजी देंगी। बीच थाने में अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने से वे अपमानित हुए है। इसलिए तत्काल उस प्रभारी को वहां से हटाया जाए। मांग करने वालों में सचिव पंकज श्रीवास्तव, अंकुर सिंह, शिवानंद गिरी, रामनरेश, वैष्णव कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी