वीडीओ ने धमकी देने का लगाया आरोप

जासं हलिया मीरजापुर विकास खंड के मड़वा धनावल गांव में नियुक्त वीडीओ विजय कुमार गौतम ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
वीडीओ ने धमकी देने का लगाया आरोप
वीडीओ ने धमकी देने का लगाया आरोप

जासं, हलिया, मीरजापुर : विकास खंड के मड़वा धनावल गांव में नियुक्त वीडीओ विजय कुमार गौतम ने बीडीओ नंदलाल कुमार को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत मड़वा धनावल के ग्राम प्रधान पुत्र व अपात्र कुछ लाभार्थियों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। वीडीओ का आरोप है कि पूर्व में पीएमवाई आवास का सत्यापन हुआ है। उस सत्यापन से नाराज ग्राम प्रधान पुत्र व गांव के अपात्र पाए गए कुछ लाभार्थियों द्वारा आक्रोशित होकर गुस्सा दिखा रहे हैं। वन विभाग की चौकी से खाद्यान्न चोरी, दी तहरीर

जागरण संवाददाता, पटेहरा : मड़िहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव स्थित वन विभाग चौकी के आवास का ताला तोड़ कर चोर ने हजारों रुपये का खाद्यान्न चोरी कर ले गए। लालगंज थाना क्षेत्र के घोरी गांव निवासी हरी कोल डेढ़ वर्ष से वन विभाग से पटेहरा क्षेत्र के ककरद वन रेंज में वाचर पद पर तैनात है। वह ककरद में बनी चौकी पर ही रहते है। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद गांव में हरिकीर्तन करने चले गए। इसी बीच सुनसान देख चौकी का दरवाजा तोड़कर चोर ने अंदर रखा दो कुंतल गेंहू, 50 किलो चावल उठा ले गए। पीड़ित ने तहरीर चौकी पटेहरा में देकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी