विहिप कार्यकर्ताओं ने चार तस्करों संग 150 पशुओं को पुलिस को सौंपा

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र के करौदा जंगल के पास से शुक्रवार की दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:43 PM (IST)
विहिप कार्यकर्ताओं ने चार तस्करों संग 150 पशुओं को  पुलिस को सौंपा
विहिप कार्यकर्ताओं ने चार तस्करों संग 150 पशुओं को पुलिस को सौंपा

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के करौदा जंगल के पास से शुक्रवार की दोपहर विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर चार पशु तस्करों संग 150 पशुओं को पकड़ा। मड़िहान पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि पकड़े गए पशु तस्करों के मोबाइल में मड़िहान थाने के दो दारोगा व पटेहरा चौकी के एक सिपाही व संत नगर पुलिस चौकी के एक सिपाही के नंबर पर बात करने का डिटेल भी पाया गया है।

आए दिन क्षेत्र में पशु तस्करी का मामला सामने आता है, लेकिन पुलिस की शह पर हो रही तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही थी। इस पर शुक्रवार को दोपहर जब सूचना लगी तो विहिप कार्यकर्ता धीरज ,रोहित, संदीप, सोनू सिंह मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। अन्य साथियों को भी सूचना दी। गो तस्करी का मामला सुनते ही मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, अभय मिश्रा, अरविद सारस्वत भी पहुंच गए। यहां तस्करों की सिफारिश लेकर पटेहरा चौकी का सिपाही नागेंद्र यादव पहुंचा तो तस्करों ने पूर्व परिचित की भांति पैर भी छूआ जो चर्चा का विषय है। हालांकि तस्करों के मोबाइल से मड़िहान थाने के दो सब इंस्पेक्टर का कॉल डिटेल भी सामने आए हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वही पुलिस कर्मियों के संलिप्तता की जांच की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी