बाग्लादेश के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) बांग्लादेश में हिदुओं की हत्याओं एवं वहां के मंदिर त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:15 PM (IST)
बाग्लादेश के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन
बाग्लादेश के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : बांग्लादेश में हिदुओं की हत्याओं एवं वहां के मंदिर तोड़े जाने की घटनाओं के विरोध में बुधवार को विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। तहसील मुख्यालय पर एकत्र कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से हिदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की। विश्व हिदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख प्रमुख दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अरुण कुमार गिरि को सौंपा।

क्षेत्र सत्संग प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश में हिदुओं को मारा जाना एवं सुनियोजित ढंग से मंदिरों को तोड़ा जाना केंद्र सरकार के लिए चिता का विषय है। हिदुओं को अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में इस्लामिक जेहादी निशाना बना रहे हैं। विहिप काशी प्रांत धर्म प्रसार के मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को अपने यहां हो रही इन वीभत्स घटनाओं का संज्ञान लेकर उसे रोकना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार से मांग की गई कि वो इस पर ठोस कदम उठाते हुए बांग्लादेश सरकार से वार्ता करें। इस मौके पर विहिप चुनार अध्यक्ष राम सिंह, डा. जैदीप सिहं, सौरभ सिंह, राजन सेठ, धर्मराज सिंह पटेल, आदित्यराज, अनिल कुमार भोलानाथ, अनिकेत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी