महिला महासभा की प्रदेश सचिव बनीं वंदना पटेल

जागरण संवाददाता नरायनपुर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:22 PM (IST)
महिला महासभा की प्रदेश सचिव बनीं वंदना पटेल
महिला महासभा की प्रदेश सचिव बनीं वंदना पटेल

जागरण संवाददाता, नरायनपुर : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के सचिव पद पर रामरायपुर की वंदना पटेल को मनोनीत किया गया है। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमलता राही तथा उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष गीतमाला पटेल के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार ने वंदना पटेल को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल, युवा मंच के प्रदेश सचिव अमरेंद्र पटेल, प्रभु पटेल आदि ने हर्ष जताते हुए संगठन में अधिक से जागरूक महिलाओं को जोड़ने की अपील की।

------

पानी टंकी के लिए भूमि का किया सीमांकन

जागरण संवाददाता, हलिया : विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा में बुधवार को नमामि गंगे योजना के तहत हर घर नल से जल आपूर्ति के लिए बारह लाख लीटर के क्षमता के पानी टंकी के निर्माण कार्य के लिए भूमि का सीमाकंन किया गया। राजस्व निरीक्षक रामसजीवन तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह के साथ एनसीसीएल कंपनी के अधिशासी अभियंता वेद प्रकाश व जेई वेंकटेश के द्वारा टंकी निर्माण के लिए भूमि का सीमाकंन किया। टंकी निर्माण से गलरा, ऊंटी, लालापुर, समेरा कला समेत पांच गांव के घरों में नल द्वारा पानी आपूर्ति किया जाएगा। एनसीसीएल कंपनी द्वारा अदवा बांध से पाइप लाइन से योजना के तहत डीपीआर तैयार करने के लिए कर्मचारी जुट गए हैं।

----

पुलिस कर्मियों को ट्रस्ट के सदस्यों ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, हलिया : फाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष नीलम मिश्र, राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार गुप्ता एडवोकेट के निर्देश पर बुधवार को शशिकांत पटेल के नेतृत्व में थाना परिसर में पंहुचकर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह सहित कांस्टेबल विनय यादव, श्रीनिवास यादव, नरेंद्र यादव को कोविड-19 लाकडाउन के दौरान बेहतर उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए अभिनंदन पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सतीष अग्रहरि, धर्मेंद्र दूबे, राजू सिंह, संतोष अग्रहरि, करीम खान आदि मौजूद रहे।

------ किसानों ने की जिलाधिकारी से फसल की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, श्रीनिवासधाम : छानबे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विगत दिनों हुए ओलावृष्टि नुकसानी को लेकर शासन ने किसानों के लिए राहत की सांस देते हुए प्रत्येक किसान को उसके रकबा व नुकसानी के हिसाब से सहायता धनराशि दिए जाने के लिए फरमान जारी किया है। वही सितंबर माह बीत जाने के बावजूद भी किसानों को सहायता धनराशि नहीं मिली। क्षेत्र के मनोज सिंह, पंकज सिंह, केशराज सिंह, किशन लाल, राजाराम तिवारी, संतोष कुमार, शिवाकांत मिश्रा आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए फसल नुकसानी सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

-----

प्रवचन सुनने के लिए बढ़ रही भक्तों की भीड़

जागरण संवाददाता गड़बड़ाधाम : ड्रमंडगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा अराधना व मानस प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। भदोही जनपद से पहुंचे कथावाचक पं. रमाकांत पांडेय द्वारा भक्तों के बीच प्रवचन का रसपान कराया जा रहा है। चौथे दिन प्रवचन सुनने के लिए भक्तों से पंडाल भर गया। नवदुर्गा बाल कमेटी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार गुप्त, सोनू केशरी, शशांक केशरी, कृष्ण गोपाल केशरी बाबा, शिवम केशरी, निहाल चौरसिया, सुभाष सोनी द्वारा शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी