मीजिल्स व रूबेला अभियान की समीक्षा

स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र ¨सह ने बताया कि जनपद में नौ लाख 54 हजार के सापेक्ष करीब साढ़े चार लाख बच्चों को मीजिल्स व रुबेला का टीका लगाया जा चुका है। विभिन्न स्कूलों में करीब 40 फीसद बच्चे अभी छूटे हैं और इनकी उपस्थिति होने पर टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 06:56 PM (IST)
मीजिल्स व रूबेला अभियान की समीक्षा
मीजिल्स व रूबेला अभियान की समीक्षा

जासं, मीरजापुर : स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र ¨सह ने बताया कि जनपद में नौ लाख 54 हजार के सापेक्ष करीब साढ़े चार लाख बच्चों को मीजिल्स व रूबेला का टीका लगाया जा चुका है। विभिन्न स्कूलों में करीब 40 फीसद बच्चे अभी छूटे हैं और इनकी उपस्थिति होने पर टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर एसएमओ एनपीएसपी डा. रहमान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रवार समीक्षा प्रस्तुत की। यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित व स्वास्थ्य प्रद है। इससे जुड़ी कोई भी अफवाह सामने आती है तो सीएमओ डा. ओपी तिवारी से सीधे संपर्क किया जा सकता है। समीक्षा बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी ¨सह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी