पीएचसी में टीकाकरण का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा पर दोपहर बारह बजे से महाअभियान का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि राजू ¨सह पटेल द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित समस्त आशा व एएनएम तथा विभाग के समस्त प्रभारी के संबोधन में प्रभारी पीएचसी डा. एसपी गुप्ता ने बताया कि मिजल व रूबेला वैक्सीन का टीका 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 09:20 PM (IST)
पीएचसी में टीकाकरण
का किया गया शुभारंभ
पीएचसी में टीकाकरण का किया गया शुभारंभ

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा पर दोपहर बारह बजे से महाअभियान का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि राजू ¨सह पटेल द्वारा किया गया। प्रभारी पीएचसी डा. एसपी गुप्ता ने बताया कि मिजल व रूबेला वैक्सीन का टीका 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा। क्षेत्र के 123 प्राथमिक व 64 पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,136 आंगनबाड़ी केंद्र व 12 प्राइवेट इंटर कालेज के छोटे बच्चों को मिलाकर कुल 50936 बच्चों को एक माह सात दिवस के अंदर टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में किसी मानक वाले बच्चों को छोड़ना नहीं है। इस अभियान से समूचे देश से मिजल्स व रूबेला जैसे गंभीर बीमारियों को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित है। बहाल अहमद, वाजिद जमील, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी राजेंद्र जैशल, फार्मासिस्ट कमलेश व जेपी तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी