वैक्सीनेशन करके मनाया गया टीकाकरण उत्सव

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलेभर में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करके शुक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:11 PM (IST)
वैक्सीनेशन करके मनाया गया टीकाकरण उत्सव
वैक्सीनेशन करके मनाया गया टीकाकरण उत्सव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलेभर में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करके शुक्रवार को टीकाकरण उत्सव मनाया गया। जनप्रतिनिधियों के लिए अलग से सेंटर खोला गया था। इसमें लगभग 20 लोगों ने सेंटर पर पहुंचकर टीका लगाया। इसमें जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, आदि लोग शामिल रहे। इसके अलावा 18 से 44 व 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया। जिलेभर में कुल 7359 लोगों को टीका लगाया गया।

लालगंज विकासखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का वैक्सीनेशन ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को किया गया। अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन कराकर गांव के लोगों का वैक्सीनेशन करवाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में ऋचा शुक्ला, कल्पना चावला, प्रियंका, शिल्पी, सोनम, पूजा , सुशीलकांत, वैक्सीनेशन में लगे रहे। हलिया ब्लाक मुख्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाकर लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 45 प्लस के आठ लोगों तथा 18 प्लस के 19 ग्राम प्रधान व सचिव को वैक्सीन लगाई गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी