मंत्री ने परखी पीएम स्वनिधि की हकीकत

जागरण संवाददाता मीरजापुर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने एनआइसी से वीडियो कांफ्रेंसि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:53 PM (IST)
मंत्री ने परखी पीएम स्वनिधि की हकीकत
मंत्री ने परखी पीएम स्वनिधि की हकीकत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने एनआइसी से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना की समीक्षा की और योजना के क्रियान्वयन की हकीकत को जाना। उन्होंने लाभार्थी पथ विक्रेता गीता देवी और निजाम से सीधे बात की। गीता देवी से पूछा कि दस हजार का क्या करेंगी। गीता देवी ने बताया कि चुनरी बनाने के काम में दस हजार से तेजी आएगी। विध्याचल सहित अब वाराणसी में भी चुनरी की आपूर्ति कर सकेंगी। वहीं निजाम ने बताया कि दस हजार से फास्ट फूड की दुकान खोलकर परिवार का भरण पोषण करेंगे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मीरजापुर में वितरित ऋण और अन्य कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शासन की मंशानुरुप जरूरतमंद पथ विक्रेताओं को दस हजार का ऋण वितरण किया जा रहा है। वर्तमान समय में निर्धारित लक्ष्य 4900 के सापेक्ष अब तक 2884 लोगों को ऋण का वितरण किया गया है। नगर विकास मंत्री ने हिदायत दिया कि निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पीओ डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, एडीएम यूपी सिंह, विनोद पांडेय आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी