वाहन के धक्के से आटो सवार दो महिलाओं की मौत, सात घायल

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) नरायनपुर अंतर्गत नरायनपुर-चुनार मार्ग पर कोलउंद ग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:36 PM (IST)
वाहन के धक्के से आटो सवार दो महिलाओं की मौत, सात घायल
वाहन के धक्के से आटो सवार दो महिलाओं की मौत, सात घायल

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : नरायनपुर अंतर्गत नरायनपुर-चुनार मार्ग पर कोलउंद ग्राम के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुधवार की शाम आटो सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दो युवक समेत सात महिलाएं घायल हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर आटो छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दी।

बिहार प्रांत के भभुआ जनपद स्थित चैनपुरा थाना क्षेत्र के डोभरी गांव निवासी लक्ष्मीना देवी (58) पत्नी पप्पू बिद व सुगवता देवी (65) पत्नी बजरंगी बिद, रामदुलारी देवी पत्नी स्व. मारकंडेय, पार्वती देवी पत्नी रामधीर बिद, शकुंतला देवी पत्नी बसावन, विनीता कुमारी पुत्री बसावन, विकास कुमार पुत्र छांगुर, सिद्धू पुत्र रूजा बिद, राजवंता कुमारी पुत्री लाल मोहन नरायनपुर बाजार से आटो में सवार होकर चुनार के जलालपुर माफी गांव में खेतों से बादाम खोदाई करने के लिए जा रहे थे। कोलउंद गांव के पास आटो पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। इससे आटो पलट गई और घटनास्थल पर लक्ष्मीना तथा सुगवता देवी की मौत हो गई। वहीं साथ में जा रहे दो युवक समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक धक्का मारने वाला वाहन व उसका चालक गायब हो गए थे। वहीं आटो चालक भी फरार हो गया। मौके पर पहुंची नरायनपुर चौकी पुलिस ने आटो को कब्जे में लेकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार सभी श्रमिक के रूप में काम करने के लिए चुनार के जलालपुर माफी गांव जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी