अनुपस्थित रहने पर दो सचिवों को रोका वेतन

गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय व प्रभारी खंड विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने ग्रामवार प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत चयनित गांवों तथा मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:14 PM (IST)
अनुपस्थित रहने पर दो सचिवों को रोका वेतन
अनुपस्थित रहने पर दो सचिवों को रोका वेतन

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने ग्रामवार प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत चयनित गांवों तथा मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे व शिव शंकर सिंह का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम में लापरवाही बरती जा रही है वहां के ग्राम विकास अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने विकास कार्यों में फिसड्डी साबित होने वाले ग्राम पंचायतों के संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने कार्यों में कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की स्थिति बेहद खराब है जिनमें भैसोड़ बलाय पहाड़, भटपुरवा, ऊंटी,कोटार, तेंदुई, पुरवा अवसान सिंह आदि हैं।

chat bot
आपका साथी