जेल के दो बंदी रक्षक, 98 बंदी समेत 124 मिले संक्रमित

जिला जेल में लगातार दूसरे दिन दो बंदी रक्षक व 9

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:02 AM (IST)
जेल के दो बंदी रक्षक, 98 बंदी समेत 124 मिले संक्रमित
जेल के दो बंदी रक्षक, 98 बंदी समेत 124 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला जेल में लगातार दूसरे दिन दो बंदी रक्षक व 98 बंदी समेत जिलेभर में 124 कोरोना संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव आए बंदियों को तीन बैरकों में रखा गया है जबकि अन्य संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। 1270 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। संक्रमित के परिवार को क्वारंटाइन करते हुए उनका सैंपल लेने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1056 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को बीएचयू भेजा गया है। बीएचयू से बुधवार को 1368 संदिग्धों की रिपोर्ट आई। दो बंदी रक्षक, 98 बंदी रक्षक समेत 115 पुरुष व नौ महिला सहित 124 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अन्य पॉजिटिव पाए गए लोगों में जिला चिकित्सालय में तैनात एक वार्ड आया, शहर कोतवाली के दुर्गा देवी की एक महिला, साईधाम कालोनी का एक युवक, भदौहा पटेहरा का एक युवक व दो महिला, चुनार के दो पुरुष, लालगंज की एक महिला, जीनोदपुर जमालपुर का एक युवक, बजरडीहा की एक महिला, जिगना के तीन पुरुष, विजयपुर का एक युवक, रामपुर धोबही में तीन महिला, बाऊली चौराहा विध्याचल का एक युवक, घंटाघर का एक युवक व जिला जेल में दो बंदी रक्षक, 98 बंदी समेत 100 लोग शामिल है। बुधवार को किसी संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई। डिप्टी जेलर सहित जेल में

180 कर्मचारी, बंदी संक्रमित

जेल में दो दिनों के अंदर लिए गए 680 सैंपल में डिप्टी जेलर समेत 180 लोग कोरोना वायरस से सक्रमित मिले हैं। जेल प्रशासन की मानें तो मंगलवार व बुधवार को 680 लोगों का सैंपल लिया गया है। मंगलवार को डिप्टी जेलर, व पांच बंदी रक्षक तथा 74 बंदी समेत 80 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बुधवार को 366 संदिग्धों का सैंपल लिया गया। इसमें दो बंदी रक्षक व 96 बंदी वायरस से संक्रमित पाए गए। इतने बड़े पैमाने पर जेल में लोग वायरस से संक्रमित मिलने पर प्रशासन सकते में है। जेल अधीक्षक अनिल राय ने बताया कि जेल में कुल 671 बंदी है। कुल 55 कर्मचारी हैं। सभी का टेस्ट हो चुका है। इसमें अबतक डिप्टी जेलर समेत 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बंदियों को तीन बैरकों में रखकर इलाज किया जा रहा है। पूरी सावधानी बरती जा रही है। कर्मचारियों के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव है।

98 हुई हॉटस्पॉट की संख्या

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के चलते जनपद में 98 हॉटस्पॉट की संख्या हो गई। 60 नगरीय व 38 ग्रामीण इलाके में है। जिला जेल, सीएचसी अहरौरा, पेहटी का चौराहा, कजरहवां का पोखरा, नरायनपुर, बाजीराव कटरा, मटियारी चील्ह, अहरौरा, गिरधर का चौराहा, चील्ह, रायपुर पोख्ता आदि स्थानों पर कोरोना के संक्रमित मिलने से इनकी संख्या में इजाफा किया गया है।

संक्रमितों की संख्या हुई 709

लगातार मिल रहे मरीजों के चलते जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 709 तक पहुंच गई है। इसमें से 309 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 387 केस एक्टिव है। अबतक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 19337 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है।16 हजार 810 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। 2527 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी