दो दर्जन महिला व पुरुष पहलवानों ने आजमाएं दांव

छानबे क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित गौरी शंकर मंदिर परिसर में शनिवार को महिला व पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग दो दर्जन महिला व पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाएं। इसके पूर्व मंदिर में स्थापित गौरी शंकर का भव्य श्रृंगार कर पूजन अर्चन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गुलाब चंद यादव ने महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 08:46 PM (IST)
दो दर्जन महिला व पुरुष पहलवानों ने आजमाएं दांव
दो दर्जन महिला व पुरुष पहलवानों ने आजमाएं दांव

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित गौरी शंकर मंदिर परिसर में शनिवार को महिला व पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग दो दर्जन महिला व पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाएं। इसके पूर्व मंदिर में स्थापित गौरी शंकर का भव्य श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गुलाब चंद यादव ने महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया।

दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती दस हजारी महिला पहलवान सपना (पटना) और ज्योति (कन्नौज) के बीच हुई। जिसमें सपना ने जीत दर्ज कर इनाम पर कब्जा जमा लिया। इसी प्रकार राजेश (डीएल डब्लू वाराणसी) और भीम (कछवां) के बीच हुई कुश्ती में भीम ने बाजी अपने नाम की। दीपक (डीएलडब्लू) और चीनी (हाजीपुर) के बीच हुई कुश्ती में चीनी पहलवान ने चित कर जीत हासिल की। प्रकाश (घोड़े शहीद) व दिलीप (हाजीपुर) में दिलीप ने जीता। महेंद्र (चुनार) व प्रभू (घोडे़ शहीद) में प्रभु ने जीत हासिल की। दंगल प्रतियोगिता के रेफरी राम चंदर ¨सह व दीना तिवारी रहे। संचालन राधे ¨सह ने किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अकोढी पंकज ¨सह, तीर्थ राज ¨सह, शिवलोचन तिवारी, रवि प्रकाश ¨सह, रवि ¨सह, अनुराग शुक्ला, अंचल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी