भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए बीस दावेदार मैदान में

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय बरौधा कचार में संगठनात्मक चुनाव जिला अध्यक्ष व प्रांतीय परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक चला। इसमें चुनाव कराने आए जिला चुनाव अधिकारी संतराज यादव व सहायक चुनाव अधिकारी घनश्याम मिश्रा जिला सहयोगी प्रदीप सोनकर मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:41 PM (IST)
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए बीस दावेदार मैदान में
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए बीस दावेदार मैदान में

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय बरौधा कचार में संगठनात्मक चुनाव जिला अध्यक्ष व प्रांतीय परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक चला। इसमें चुनाव कराने आए जिला चुनाव अधिकारी संतराज यादव व सहायक चुनाव अधिकारी घनश्याम मिश्रा, जिला सहयोगी प्रदीप सोनकर मौजूद रहे।

इसमें जिला अध्यक्ष पद के लिए 24 नामांकन फार्म दिए गए व प्रदेश परिषद के लिए 13 नामांकन पत्र दिए गए। इसमें जिला अध्यक्ष के लिए 20 नामांकन फार्म जमा किए गए। प्रदेश परिषद के लिए 10 नामांकन फार्म जमा किए गए। जिला अध्यक्ष के लिए प्रमुख रूप से वर्तमान बृजभूषण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश दूबे, वीरेंद्र यादव, संतोष तिवारी, महेंद्र सिंह, स्वामीनाथ सिंह, आशू कांत चुनाहे, बाबूराम गुप्ता, श्यामसुंदर केसरी ने नामांकन दाखिल किया है। जिला चुनाव अधिकारी संतलाल यादव ने व जिला सहायक चुनाव अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ नामांकन प्रतिक्रिया जिले में संपन्न होने पर सभी लोगों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। इस दौरान भाजपा कार्यालय पर काफी गहमागहमी रही।

chat bot
आपका साथी