दो सौ फीट गहरी खाई में पलटा ट्रक, खलासी की मौत

वाराणसी-शक्तिनगर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के आगे गुरुवार की देर रात सोनभद्र से वाराणसी की तरफ भस्सी लादकर जा रही एक ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुये लगभग दो सौ फीट नीचे खाई में चली गई। इस घटना में खलासी की मौत हो गई और ड्राइवर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। चालक का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:20 PM (IST)
दो सौ फीट गहरी खाई में पलटा ट्रक, खलासी की मौत
दो सौ फीट गहरी खाई में पलटा ट्रक, खलासी की मौत

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : वाराणसी-शक्तिनगर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के आगे गुरुवार की देर रात सोनभद्र से वाराणसी की तरफ भस्सी लादकर जा रहा एक ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए लगभग दो सौ फीट नीचे खाई में चला गया। इस घटना में खलासी की मौत हो गई और ड्राइवर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। चालक का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

इस घटना के बाद सड़क से जाने वाले अन्य ट्रक चालकों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद अहरौरा से गैस कटर मंगाकर कर ट्रक की बाडी काटकर चालक को बाहर निकाला जा सका। घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक रघुनाथ उर्फ प्रभुनाथ यादव 45 वर्ष निवासी बासडीह बलिया अभी भी ¨जदगी और मौत के बीच झूल रहा है। सुबह मिला खलासी का शव

रात में पुलिस सिर्फ चालक को ही निकाल पाई जबकि खलासी का शव उसी में फंसा रहा। उसके उपर भस्सी होने के कारण कोई शव को देख भी नहीं पाया। यह जानकारी सुबह ट्रक मालिक ने दी कि ट्रक में खलासी भी था। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से जब भस्सी हटाई को खलासी का शव उसमें फंसा मिला। जिसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। ---

'खलासी का शव बरामद कर लिया गया है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। घटना में जीवित बचे चालक को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।'

-मनोज ठाकुर, थाना प्रभारी, अहरौरा

chat bot
आपका साथी