ट्राई साइकिल व वैशाखी सीडीओ से पा दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से विकास भवन में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने 22 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और एक को वैशाखी का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST)
ट्राई साइकिल व वैशाखी सीडीओ से पा दिव्यांगजनों के खिले चेहरे
ट्राई साइकिल व वैशाखी सीडीओ से पा दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से विकास भवन में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने 22 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और एक को वैशाखी का वितरण किया। इसके बाद सीडीओ ने दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि दिव्यांगजन लोगों को सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करें।

चुनाव में अमूल्य मत देकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, पीडी अनय कुमार मिश्रा, डीसी मनरेगा मो. नफीस, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने लोगों को प्रेरित किया। दौड़ प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया पुरस्कृत

मीरजापुर : विश्व विकलांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। राम बहादुर सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, वृंदा नायर, रीता देवी, किरन आदि रहे। दिव्यांगजनों को मिले तीन हजार पेंशन

मीरजापुर : उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जटा शंकर सिंह जहरीला ने जिलाधिकारी को तीन सुत्री पत्रक सौंपा। इसमें दिव्यांग समाज को चार प्रतिशत राजनैतिक भागीदारी की मांग किया। संजीव गुप्ता ने दिव्यांग पेंशन तीन हजार करने तथा दिव्यांग समाज की जनगणना कराने की मांग किया। सुभाष मौर्य, सूरज प्रजापति, केदार यादव, कन्हैया लाल, रंगलाल वर्मा, महेंद्र बिद, राकेश कुमार, रवि प्रकाश, महेश चौहान, राकेश प्रजापति, राकेश केशरवानी रहे।

chat bot
आपका साथी