विद्युत तार पर गिरा पेड़, आधा दर्जन गांव अंधेरे में

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र में आंधी-पानी से सुखड़ा के पास केशिया का पेड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:48 PM (IST)
विद्युत तार पर गिरा पेड़, आधा दर्जन गांव अंधेरे में
विद्युत तार पर गिरा पेड़, आधा दर्जन गांव अंधेरे में

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र में आंधी-पानी से सुखड़ा के पास केशिया का पेड़ विद्युत तार पर गिरने से अदवा फीडर सहित देवरी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में रात गुजारनी पड़ी। पेयजल के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ा। मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

अदवा फीडर से संबंधित गांव अदवा कालोनी, सुखड़ा, बीरपुर, सिकटा, पंवारी कला, बंजारी कला, इंद्रवार, अमदह, मड़वा सहित आधा दर्जन गांवों में आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युतकर्मियों ने आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया। पेड़ को संपर्क मार्ग से हटाकर आवागमन भी शुरु कराया। जेई आलोक कुमार ओझा ने बताया कि विद्युत तार पर पेड़ गिरने से अदवा फीडर के कुछ गांवों में आपूर्ति बाधित रही, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी