आरोग्य मेले में 1400 से अधिक मरीजों का किया उपचार

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले के पीएचसी और सीएचसी में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:52 PM (IST)
आरोग्य मेले में 1400 से अधिक मरीजों का किया उपचार
आरोग्य मेले में 1400 से अधिक मरीजों का किया उपचार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले के पीएचसी और सीएचसी में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 14 सौ से अधिक महिला, पुरुष तथा बच्चों का उपचार किया गया। साथ ही उन्हें दवा वितरित करने के साथ ही उचित परामर्श दिया गया। मरीजों को स्वच्छता अपनाते हुए कोविड महामारी से बचने के बारे में जानकारी दी गई।

गैपुरा : पीएचसी विजयपुर, अकोढी, बिरौरा, नरोइया और कुशहा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में कुल 572 मरीजों का जांच व इलाज कर दवा दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि डा. डीके मिश्र, डा. गिरजेश, डा. महेंद्र चौधरी, डा. शिवम आदि ने इलाज किया।

चुनार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चार एडिशनल पीएचसी पर मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी चुनार डा. राकेश कुमार पटेल ने बताया कि मेले में कुल 262 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी गई। नरायनपुर में डा. दिव्या सैनी व उनकी टीम ने 79, धरम्मरपुर में डा. चंद्रशेखर की टीम ने 59, पचेवरां में डा. श्वेता सिंह की टीम ने 62 तथा अदलहाट न्यू पीएचसी पर डा. एसपी गुप्ता की टीम ने 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया।

जमालपुर : पीएचसी देवरीला, छोटा मीरजापुर एवं भाईपुर कलां में कुल 240 लोगों को चिकित्सकीय सलाह देकर दवा का वितरण किया गया। इस दौरान डा.जवाहर लाल पांडेय, डा.आर रहमान, डा.मनोज चतुर्वेदी,आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.सत्येंद्र कुशवाहा आदि रहे।

हलिया : न्यू पीएचसी मतवार, ड्रमंडगंज, बरौंधा में स्वास्थ मेले कुल 337 लोगों को चिकित्सकीय सलाह देकर दवा का वितरण किया गया। पीएचसी मतवार में 102 व बरौंधा में 126 तथा ड्रमंडगंज में 109 सहित कुल 337 लोग चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए आए। मेले में कुल 40 पुरुषों, 50 महिलाओं एवं एक बच्चों का इलाज किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल,डा. रियाजुद्दीन खां, अजीत कुमार, महिला चिकित्सक डा. रीना पटेल, डा. कामेश्वर तिवारी थे।

कछवां : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. सीबी पटेल ने बताया कि क्षेत्र के जमुआ, महामलपुर, भैंसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर आयोजित मेले में सैकड़ों मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान कोविड टेस्ट, सुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट किया गया। डा. आनंद सिंह, डा. अमल दत्त मिश्रा, डा. यूपी सिंह, डा. रूपम पाल, डा. भरत यादव रहे।

chat bot
आपका साथी