मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 452 मरीजों का हुआ उपचार

क्षेत्र के उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के न्यू पीएचसी मतवार बरौंधा ड्रमंडगंज में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा वितरण चिकित्सक द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:52 PM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 452 मरीजों का हुआ उपचार
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 452 मरीजों का हुआ उपचार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के न्यू पीएचसी मतवार, बरौंधा, ड्रमंडगंज में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा वितरण चिकित्सक द्वारा किया गया। न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में कुल 110 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निश्शुल्क दवा के साथ उचित परामर्श चिकित्सकों ने दिया।

इसी प्रकार न्यू पीएचसी मतवार में 120 व न्यू पीएचसी बरौंधा में 120 लोगों का उपचार किया गया। टीम में डा. रियाजुद्दीन खां, डा. रीना पटेल, डा. निर्मल, राकेश कुमार, बैजनाथ, डा. धर्मेंद्र सरोज, डा. सुरेश कनौजिया, सीएचओ मधु यादव, आरजे रोशन आदि उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज, बरौंधा, मतवार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया है।

मझवां : न्यू पीएचसी जमुआ पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले 52 महिलाएं और 50 पुरुषों का उपचार कर दवा वितरित किया गया। इस दौरान 21 लोगों ने कोविड जांच करवाई। इस मौके पर डा. भरत चंद्र यादव, डा. सूर्यकांत मिश्रा, डा. सत्यनारायण आदि थे।

chat bot
आपका साथी