साप्ताहिकी लॉकडाउन में ट्रेन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना की दूसरी लहर ने सबको परेशान करके रख दिया है। ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:10 PM (IST)
साप्ताहिकी लॉकडाउन में ट्रेन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
साप्ताहिकी लॉकडाउन में ट्रेन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना की दूसरी लहर ने सबको परेशान करके रख दिया है। हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई और लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना की लड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को साप्ताहिकी लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में ट्रेन से आने या जाने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक जाने में परेशानी न हो उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रेल यात्री के टिकट को ही पास के रूप में मान लिया है। टिकट दिखाने पर उन्हें कही रोका नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे, गुजरात, सूरत आदि स्थानों से ट्रेन से अधिकतर यात्रियों का इन दिनों आगमन हो रहा है। ऐसे में दो दिन का लॉकडाउन होने के कारण स्टेशन से उतरने के बाद यात्रियों को अपने घर तक जाने के लिए परेशानी होगी और उन्हें साधन भी नहीं मिलेंगे। यात्रियों के अंदर यह भय बना रहेगा कि सड़क पर लॉकडाउन है। हालांकि जिला प्रशासन ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें सहूलियत दी है कि यात्री का टिकट ही उनका पास माना जाएगा। इस संबंध में रेलवे सीएमआइ राजेश कुमार ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट से इस संबंध में बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि यात्री को कोई परेशानी नहीं होगी और छोटी गाड़ियों से जा सकते है, यात्री का टिकट ही उनका पास होगा। अगर कही रोका जाता है तो वे अपना ट्रेन का टिकट दिखाकर आगे जा सकते है।

chat bot
आपका साथी