दीपावली पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कसी नकेल

दीपावली पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को नपा कार्यालय में चेयरमैन गुलाब मौर्या ने सफाई प्रभारियों के साथ बैठक कर नकेल कसी। हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था अगर दुरुस्त नहीं दिखी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:36 PM (IST)
दीपावली पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कसी नकेल
दीपावली पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कसी नकेल

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : दीपावली पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को नपा कार्यालय में चेयरमैन गुलाब मौर्या ने सफाई प्रभारियों के साथ बैठक कर नकेल कसी। हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था अगर दुरुस्त नहीं दिखी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नपा अध्यक्ष का कड़ा रुख देख ईओ नवनीत सिंह ने सफाई व्यवस्था सुचारु रखने के लिए रात में सफाई अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।

रात में चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी के साथ टीम निकलकर कूड़ा उठाएगी। इसके लिए सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे देर शाम वार्ड की गलियों का कूड़ा मुख्य सड़क के डंपिग प्वाइंट पर लाएं। उसे रात में ही उठा लिया जाएगा। ईओ ने बताया कि दीपावली पर लोग घर की सफाई कराते हैं। इससे अचानक कूड़ा निकलने की मात्रा काफी बढ़ जाती है इसलिए रात्रि अभियान शुरू हुआ है।

chat bot
आपका साथी